आगरालीक्स…आगरा में पहले यमुना घाटों पर की सफाई, पौधे लगाए और फिर लोगों से कहा—प्लीज नदी में न फेंके और न बहाएं प्लास्टिक…
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एंबेड (एफएचआई) के सभी बीसीसीएफ कार्यकर्ता ने जगह जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम किया एवं विभिन्न घाटों पर जाकर लोगों को नदियों को साफ रखने की जानकारी दी एवं नदियों में प्लास्टिक ना बहाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. सोनिया शाह ने सीता नगर में जन जागरूकता रैली निकाली एवं शाहदरा और रामबाग पर नगर निगम की टीम के साथ सफाई अभियान चलाया. सुपरवाइजर अमित द्वारा वृक्षारोपण भी कराया गया साथ ही नगर निगम की टीम को वृक्षों की देखभाल की शपथ ग्रहण कराई.
एंबेड के प्रोजेक्ट एसोसिएट मोहित शर्मा ने केंद्रीय जल संस्थान के चीफ एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सचिन गुप्ता के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया. बीसीसीएफ कार्यकर्ता अमित शर्मा ने थाना एत्माद्दौला में थाना प्रभारी राजकुमार के साथ वृक्षारोपण कराया गया एवं रामबाग चौराहे की ट्रैफिक इंचार्ज श्याम बाबू द्वारा रामबाग पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण कराया गया. एंबेड पिछले कई महीनों से आगरा की 200 मलिन बस्तियों मैं डेंगू और मलेरिया को लेकर एक विशेष अभियान चला रही है जिसमें लोगों को जागरूकता एवं बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.
पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए और हफ्ते में एक बार कूलर एवं फ्रिज के पीछे की कंडेनसर प्लेट की सफाई विशेष तौर पर करनी चाहिए. आसपास पानी जमा ना होने दें. छतों पर किसी भी तरह का कवाड ना रखेंं. मच्छरदानी का प्रयोग करें सुबह शाम के वक्त ज्यादातर पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए. इसी तरह की विशेष जानकारियां घर घर जाकर सभी बीसीसीएफ कार्यकर्ता सभी बस्तियों में दे रहे हैं.