Agra News: Police caught four miscreants in the murder and robbery of shoe trader’s wife and daughter in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जूता कारोबारी की पत्नी और बेटी की हत्या और लूट में पुलिस ने चार बदमाश पकड़े. आगरा पुलिस का बड़ा खुलासा…
आगरा के थाना बाह क्षेत्र में जूता कारोबारी की पत्नी और बेटी की हत्या और लूट के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या और लूट में शामिल चार बदमाशों को शनिवार रात को अरेस्ट कर लिया. उनका एक साथी फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूट के जेवरात और वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बाह के खांद चौराहे पर शनिवार रात को चैकिंग के दौरान चारों बदमाशों को पकड़ा गया. पूछताम में उन्होंने साथी भरत के साथ मिलकर बाह में व्यापारी उमेश पेंगोरिया के घर में वारदात की थी.

ये पकड़े गए बदमाश
मेघराज निवासी गांव झूरियान पिनाहट
रामवीर निवासी नगला दया फिरोजाबाद
राजेश निवासी रहनकला एत्मादपुर
सुनील निवासी महल बादशाही डौकी
ये किया बरामद
लूटे गए जेवरात
दो बाइक
छह मोबाइल
दो तमंचे
चार दस्ताने
9 मार्च की है घटना
घटना 9 मार्च की रात को हुई थी. बाह में गली कलयाण सागर में जूता कारोबारी उमेश पेंगोरिया की पत्नी कुसुमा देवी और बेटी सविता गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. दूसरे दिन जब इस घटना का पता चला हो सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. शुरू से ही बदमाशों की संख्या पांच बताई गई थी. पुलिस इस घटना में किसी जानकार का हाथ मान रही थी. इसलिए व्यापारी के बेटों से भी पूछताछ की गई.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि बदमाश मैरिज होम की छत से व्यापारी के घर में दाखिल हुए थे. पहले इन्होंने छत पर लगे दरवाजे में छेद करके कुंडी को खोला. कमरे में मां—बेटी सो रही थी. आहट पर दोनों जाग गई थीं और इन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया था. इस पर बदमाशों ने दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. मुंह पर मुक्के और बरमा मारे थे. साड़ी से हाथ पैर बांधा और फिर तकिये से दोनों का मुंह दबा दिया जिससे कि दोनों की मौत हो गई. वहां मौजूद व्यापारी के धेवते को बदमाशों ने डरा धमकाकर चुप करा दिया. इसके बाद अलमारी से रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो गए. जंगल में माल का बंटवारा किया.