आगरालीक्स…आगरा में घर के बाहर स्टांप विक्रेता की स्कूटी से रुपये पार करने वाले पुलिस ने दबोचे. तीन में से दो नाबालिग. 4.55 लाख कैश और बाइक बरामद
आगरा की थाना सदर पुलिस ने घर के बाहर स्टांप विक्रेता की स्कूटी से रुपये पार करने वाले तीन शातिर पकड़े हैं लेकिन इनमें दो नाबालिग हैं. पुलिस ने इनके पास से 4.55 लाख रुपये कैश और चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक भी बरामद की है.
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी सिटी ने बताया कि कलक्ट्रेट में चोरों ने स्टांप विक्रेता को स्कूटी की डिग्गी में नोटों से भरा बैग रखते हुए देख लिया था. इसके बाद इन्होंने स्टांप विक्रेता का पीछा किया. जब स्टांप विक्रेता अपने घर ममें गए तभी चोरों ने मौका पाते ही स्कूटी की डिग्गी से रुपयों से भरा बैग पर हाथ साफ कर लिया था. कैश से भरा बैग लेकर ये तीनों ककुआ पर पहुंचे. बैग में सात लाख रुपये कैश था. पुलिस ने बताया कि इनके पास से जो अपाचे बाइक बरामद हुई है वह भी चोरी के पैसे से खरीदी गई है. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.