आगरालीक्स…आगरा में हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी करने वाले दो वाहन चोर पुलिस ने पकड़े. भारी मात्रा में पार्टस व वाहनों के पुर्जे खोलने के उपकरण बरामद
आगरा की थाना कमला नगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है. ये चोर हॉस्पिटल के बाहर या पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को चोरी किया करते थे.. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक और भारी मात्रा में पार्टस व वाहनों के पुर्जे खोलने के उपकरण बरामद किए हैं. इन्होंने कमला नगर स्थित एक हॉस्पिटल की पार्किंग में से बाइक को चोरी किया था.
कमला नगर में से की थी बाइक चोरी
18 मार्च को थाना कमलानगर पर वादी द्वारा सूचना दी गई कि वादी जनपद हाथरस के निवासी है और 15 मार्च को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आगरा आए थे व अपनी मोटरसाइकिल को हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ा किया था. 16 मार्च की सुबह जब प्रार्थी ने पार्किंग में अपनी मोटरसाइकिल को देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी है।
चेकिंग के दौरान पकड़े बदमाश
थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना शमशाबाद क्षेत्र के धमैना गांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल चोरी की, भारी मात्रा में दो-पहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, वाहनों के पुर्जे खोलने के उपकरण व रू0 875 बरामद हुए।
ये किया गया बरामद-
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बारमद मोटरसाइकिल व बरामद वाहनों के स्पेयर पार्ट्स के बारे में पूछताछ की गयी तो उन्होनें बताया कि बरामद मोटरसाइकिल को उन्होनें हॉस्पिटल की पार्किंग से चोरी किया है और वह दोनों मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते है और उनके पुर्जे अलग कर बेचते है । बरामद वाहनों के पार्ट्स चोरी किये गये वाहनों से निकाले गये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
- शिवम उर्फ शिवा पुत्र चन्द्रभान निवासी नगला छीद्दा थाना हरिपर्वत आगरा हाल निवासी किराये का मकान शोभानगर भगवती बाग फाउण्ड्री नगर थाना ट्रान्स यमुना आगरा।
- हरिमोहन पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम धमैना थाना शमशाबाद आगरा ।