आगरालीक्स…आगरा में एसएन के सीनियर पीडियाट्रिक सर्जन की सड़क पर बेरहमी से पिटाई और जानलेवा हमले के आरोपी पुलिस ने किए चिन्हित…ये हैं इनके नाम..इस बात पर की थी पिटाई
आगरा में सीनियर पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. राजेश गुप्ता पर 17 मार्च को हुए जानलेवा हमले और बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की है. पुलिस के अनुसार विवाद गाड़ी टकराने के बाद हुआ था. डॉ. राजेश गुप्ता की गाड़ी क्षेत्र के रहने वाले पप्पू सिसौदिया की गाड़ी से टकरा गई थी, जिसके बाद पप्पू सिसौदिया ने अपने बेटे रवि सिसौदिया व साथियों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर डॉ. राजेश गुंप्ता के साथ बुरी तरह से मारपीट की. यही नहीं उनहें लात—घूंसों और डंडों से बेहरमी से पीटा गया. उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर डाली थी.
डॉक्टर राजेश गुप्ता पर हुए इस जानलेवा हमले के खिलाफ डॉक्टरों की संस्था आईएमए ने कड़ा रुख अपनाया. शनिवार को एक आपात बैठक आयोजित की गई जिसमें 450 डॉक्टरों ने बैठक में हमले पर विरोध जताया और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो काम बंद कर आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा. इस मामले में डॉक्टरों ने एसएसपी से भी मुलाकात की. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने जांच की और आसपास के सीसीटीवी चेक किए जिनके जरिए आरोपियों की पहचान की गई. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान पप्पू रवि सिसौदिया, अरुण तोमर, मनीष गौतम, हरिओम पंडित के रूप में की गई है. इनकी तलाश की जा रही है और इनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार पप्पू रवि सिसौदिया क्षेत्र का दबंग टाइप का व्यक्ति है.