Agra News: Police identified the youth who died in the accident on the highway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर युवक के शव को रौंदते रहे वाहन. शव के टुकड़ों को बिखरा देख लोगों के रोंगटे हो गए खड़े. यहां का रहने वाला निकला मृत युवक
इससे वीभत्स क्या हो सकता है कि एक युवक के शव को हाइवे पर रातभर वाहन रौंदते रहे. जब तक लोग देखते तब तक शव के चीथड़े सड़क पर बिखर चुके थे. बिखरे टुकड़ों को देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए. जिसके बाद हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
नये साल के पहले दिन हाइवे पर कीठम के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. अंधेरा होने के कारण शव सड़क पर ही पड़ा रहा और मथुरा से आगरा आने वाले सभी छोटे बड़े वाहन रातभर शव को रौंदते रहे. सोमवार को सुबह यहां से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर बिखरे शव के चीथड़ों को देखा तो उनके रौंगटे खड़े हो गए. इसके बाद जानकारी पर पुलिस यहां पहुंची. शव की कंडीशन ऐसी थी कि युवक के पहने कपड़े भी सड़क पर बुरी तरह से चिपके हुए थे. शव के बचे हुए टुकड़े देखकर शव पुरुष का होना पता चला. पुलिस ने उन चीथड़ों को सड़क से खुरचकर पॉलीथिन में रखा. शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी जिसकी तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र में रहने वाले युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है.