Agra News: Police revealed the theft in Sadar Tehsil, two arrests…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की सदर तहसील में दो भाइयों और उनके चाचा ने किए थे 10 लाख रुपये से भरा बैग चोरी. दो बदमाश अरेस्ट लेकिन इनके पास से रुपये मिले सिर्फ इतने…
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना शाहगंज पुलिस द्वारा तहसील में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा किया गया है. पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है और इनके कब्जे से 84 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं.
ये है पूरा मामला
बीती 18 जनवरी को मुस्ताक नाम के व्यक्ति ने थाना शाहगंज पुलिस को सूचना दी कि वह तहसील आगरा परिसर में स्टाम्प बेंडर का काम करता है. 18 जनवरी को उसने बैग को अपनी सीट पर रखा था जिसमें मुझे स्टाम्प बेचकर मिली लगभग 10 लाख रुपये रखे हुए थे. कुछ देर बाद उसने देखा तो बैग वहां से गायब था. इस संबंध में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.

आज थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त चल रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना दी कि तहसील में चोरी के आरोपी सीताराम की बगीची के पास कहीं जाने की फिराक में हैं. इस पर पुलिस ने तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश देकर दो आरोपियों को मौके से अरेस्ट कर लिया और इनके कब्जे से 84 हजार 500 रुपये बरामद किए.
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम विशाल गोस्वामी उर्फ ज्वाला व शिवम गोस्वामी उर्फ खली उर्फ छोटू बताया. दोनों सगे भाई हैं और जेब काटकर व चोरी करके अपना शौक पूरा करते हैं. उन्होंने तहसील में चोरी की घटना को स्वीकारा और कहा कि हमारे अलावा चाचा धर्मेन्द्र गोस्वामी और एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल था. वह चाचा धर्मेन्द्र का ही परिचति था. उन्होंने बताया कि वह आटो बुक करके लाए थे. तहसील चौराहे में वह तथा अज्ञात व्यक्ति दोनों आटो में बैठे थे. हम सभी लोग ईदगाह कटघर पर उतर कर अलग—अलग स्थान की तरफ चले गए तथा चोरी का बैग धर्मेन्द्र को दे दिया.
रात को नगला परसोती में पहुंचकर रुपयों का बंटवारा किया. चाचा ने बताया था कि बैग में 6 लाख रुपये थे. डेढ़—डेढ़ लाख रुपये शिवम और विशाल के हिस्से में आए और बाकी रुपये चाचा अपने साथ ले गया. शौक मौज में हमसे रुपये खर्च हो गए और जो बचे हैं वो यही हैं.