Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra News: Pollution in the air of Agra is also at dangerous level…#agranews
आगरालीक्स…दिल्ली ही नहीं आगरा की हवा में भी प्रदूषण खतरनाक लेवल पर. इस समय सबसे ज्यादा शहर के इस वीआईपी क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा है खराब
दिल्ली की आहवोहवा इस समय देश में सबसे ज्यादा खराब है. प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है और दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम सिस्टम लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन दिल्ली से दो सौ किलेामीटर दूर अपना शहर आगरा भी कम प्रदूषित नहीं है. यहां की हवा भी इस समय खतरनाक स्तर पर है. हवा में पॉल्युशन लेवल लगातार बढ़ रहा है. शाम होने के बाद यह और खतरनाक हो जा रहा है. शहर में धुआं—धुआं सा छा रहा है जो कि आंखों में जलन पैदा कर रहा है.
सबसे ज्यादा यहां की हवा खराब
आगरा में आज शाम छह बजे सबसे ज्यादा संजय प्लेस एरिया की हवा में प्रदूषण है. एक्यूआई वेबसाइट के अनुसार संजय प्लेस में शनिवार शाम को छह बजे प्रदूषण लेवल 140 एक्यूआई तो जो कि खतरनाक श्रेणी में आता है. इसके अलावा मनोहरपुर में एक्यूआई 151 रहा. इनके अतिरिक्त शास्त्रीपुरम में 134, शाहजहां गार्डन में 127, रोहता में 115 और आवास विकास सेक्टर 3 में एक्यूआई 101 दर्ज किया गया.
जानें क्या हैं एक्यूआई के मानक
0 – 50 Good
51 -100 Moderate
101-150 Unhealthy for Sensitive Groups
151-200 Unhealthy
201-300 Very Unhealthy
300+ Hazardous