आगरालीक्स ….आगरा में विवादस्पद बयान के बाद भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाने पर मंदिर के पुजारी सहित सात पर मुकदमा। वहीं, प्रदेश में बलवे की घटनाओं के बाद पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए किया अभ्यास। #agratodaynews# #agralocalnews#
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वजीरपुरा में नगला बैनी प्रसाद के होली चौराहे पर सीताराम मंदिर है। यहां मंदिर के महंत पंडित अनंत उपाध्याय के नेत्रत्व में शनिवार को आरती का आयोजन किया गया। आरती का आयोजन नूपुर शर्मा के समर्थन में किया गया। आरती में मंदिर के भक्तों के साथ ही समिति के सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल हुए।
पोस्टर लगाए और भाषण भी दिए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरती के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में मंदिर और आस पास पोस्टर चस्पा कर दिए गए, भाषण दिए गए और नारेबाजी भी की गई।
वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा
इसका वीडियो भी वायरल हो गया। वजीरपुरा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। वायरल वीडियो की जांच कराई गई। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, पंडित अनंत उपाध्याय, दीपक स्वामी, राजा, राजकुमार, संजीव कुशवाह, अनुराग गुप्ता और बंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में भडकाउ बयान देने और धारा 144 उल्लंघन की भी धारा लगाई गई है।
पुलिस लाइन में किया गया अभ्यास
प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई घटनाओं के बाद अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में आगरा की पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। पुलिस कमियों ने अश्रु गैस के गोले दागने का अभ्यास किया।