आगरालीक्स…Agra News : सर्दियों में गर्भवती भी सावधानी बरतें, शुगर और ब्लड प्रेशर का स्तर ना बढ़े। ( Agra News : Pregnant take precaution during cold #Agra )
आगरा में बर्फीली हवा चलने से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सर्दियों में खून की नलिकाओं में सिकुड़न से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। जिन गर्भवती का ब्लड प्रेशर ज्यादा है, या बार्डर लाइन पर है वे डॉक्टर को दिखा लें, ब्लड प्रेशर बढ़ने से गर्भवती के साथ ही गर्भस्थ शिशु को भी खतरा हो सकता है।
सर्दी से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनें
इस मौसम में सर्दी से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनने के साथ ही खान पान ऐसा रखें जिससे शरीर को गर्मी मिले। गुड़ का सेवन कर सकते हैं यह भी लाभयादक होता है।