आगरालीक्स…आगरा की बाह विधानसभा में 1065 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. पर्यटन सर्किट में बटेश्वर का होगा अहम स्थान तो यहां बनेगा पोस्टमार्टम गृह. विधायक पक्षालिका और पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने बेमिसाल नौ साल पर दी विकास कार्यों की जानकारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार अब नौ वर्ष पूरे कर रही है। इसको लेकर नौ साल बेमिसाल में डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है. बाह से विधायक रानी पक्षालिका सिंह और पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने भी बाह के विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनता की जरूरत की लगभग हर मांग को जानकारी होते ही हमारे द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को जानकारी देते ही पूरा करने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया है. आने वाले समय में बाह तहसील और बटेश्वर पर्यटन सर्किट में विशेष स्थान बनाने जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सड़क और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कन्या विद्यालय का निर्माण किया गया है और साथ ही यमुना के घाटों को पक्का करने के साथ पक्के पुलों का निर्माण और पोस्टमार्टम गृह का निर्माण जल्द पूरा होने जा रहा है. अभी बाह विधानसभा में लगभग 1065 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट शासन द्वारा पूरे कराए जा रहे हैं.
बाह विधानसभा क्षेत्र में विधायक रानी पक्षालिका सिंह द्वारा कराये गये व कराये जा रहे कार्यों का संक्षिप्त विवरण
(1) आगरा बाह कचौरा घाट मार्ग, (राज्य मार्ग संख्या 62 के कि०मी० 39 से 74 तक सामान्य मरम्मत के अन्तर्गत पी०सी० से नवीनीकरण कार्य लागत (14 करोड़ 74 लाख)।
(2) आगरा बाह कचौरा घाट मार्ग का शेष भाग अन्य जिला मार्ग के कि०मी० 75 (400) से 92 (650) तक सामान्य मरम्मत के अन्तर्गत नवीनीकरण कार्य लागत (6 करोड़ 58 लाख)
(3) आगरा बाह कचौरा घाट मार्ग के कि0मी0 81 से जैतपुर कला नन्दगँवा पिनाहट तासौड़ (राजस्थान सीमा तक) मार्ग का 2 लैन चौड़ीकरण एवं शुद्धीकरण चैनेज सं0 00 से 39.05 कि०मी० तक लागत 66 करोड़।
(4) विधानसभा क्षेत्र बाह के ग्राम बाघराज पुरा में 10 करोड़ की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण अथक प्रयासों से स्वीकृत कराया कार्य प्रगति पर हैं।
(5) तीर्थस्थल बटेश्वर में यशस्वी पूर्व प्रधान मंत्री स्वं अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में शंकुल का निर्माण लागत लगभग 10 करोड़ रूपये ।
(6) 12 करोड़ की लागत से बटेश्वर में यमुना नदी पर पक्के घाटों का निर्माण ।
(7) 24 करोड़ की लागत से बटेश्वर में सोंदर्यीकरण घाटों का निर्माण व अन्य कार्यों की तथा मा० पर्यटन मंत्री जी द्वारा शीघ्र शिलान्यास कार्य ।
(8) बटेश्वर यमुना नदी पर पाईन पुल का निर्माण, (9) कैचरा घाट पर पुल का निर्माण,
(10) पोस्टमार्टम गृह का पुनः निर्माण,
(11)ED 15 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य
(12)20 करोड़ रुपए की लागत से राजा महेंद्र रिपुदमन सिंह चंबल डाल नहर परियोजना का उच्चीकरण
(13) 23 करोड रुपए की लागत से पिनाहट पापरीनागर तासौड मार्ग का निर्माण कार्य
(14) 7 करोड़ रुपए की लागत से कस्बा जैतपुर आवादी भाग से लेकर विकासखंड जैतपुर कला तक सीसी कार्य व लेपन कार्य
(15) 8 करोड रुपए की लागत से विकासखंड जैतपुर कला से लेकर उदी मोड़ की ओर आगरा सीमा तक लेपन कार्य
(16)6.5 करोड़ से भदरौली से पिनाहट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण
(17) 1करोड़ 56लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेहा का निर्माण कार्य
(18)6.23 करोड़ से सड़क निर्माण कार्य किए जा चुके हैं
(19)6.90करोड़ से त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कार्य