आगरालीक्स…कठपुतलियों ने बिखेरी विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान..रोटरी क्लब आगरा ने आशा स्कूल में आयोजित किया मनोरंजक कार्यक्रम
रोटरी क्लब ऑफ आगरा इस वर्ष को “फील गुड ईयर” के रूप में मना रहा है, जिसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग में खुशियाँ बाँटना है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, क्लब ने आशा स्कूल के विशेष बच्चों के लिए एक रंगारंग कठपुतली शो का आयोजन किया। यह स्कूल आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) द्वारा संचालित किया जाता है, जो बौद्धिक रूप से विशेष बच्चों के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम में कठपुतलियों ने बच्चों का मनोरंजन करते हुए नागिन डांस, माइकल जैक्सन के ब्रेकडांस और लोकप्रिय गीत “लकड़ी की काठी” पर मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों की खिलखिलाहट और उत्साह ने पूरे वातावरण को खुशियों से भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति परेश और शिक्षकों द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत करने के साथ हुआ। रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने प्रधानाचार्या और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने क्लब को इन मासूम बच्चों की खुशियों में शामिल होने का अवसर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब भविष्य में भी इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहयोग करता रहेगा। अदिति परेश ने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “रोटरी क्लब ऑफ आगरा वाकई इन बच्चों के लिए एक अलग सोच के साथ काम कर रहा है।” स्कूल की ओर से क्लब के सदस्यों को बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित पेंटिंग्स भेंट किए गए।
इस अवसर पर क्लब के सचिव रोटेरियन इंजीनियर आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोटेरियन जीतेन्द्र जैन, रोटेरियन शैलेन्द्र नाथ शर्मा, रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, रोटेरियन सृष्टि जैन और रोटेरियन मनोज आर. कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एक हृदयस्पर्शी सफलता रहा, जिसने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और रोटरी क्लब आगरा के समाज सेवा के संकल्प को और मजबूत किया।