Agra News: Rakshabandhan on 30 or 31 August. Confused people. know auspicious time…#agranews
आगरालीक्स…रक्षाबंधन 30 को या 31 अगस्त को. असमंजस में लोग. जानिए शुभ मुहूर्त…
इस बार रक्षाबंधन 30 अगस्त को या 31 अगस्त को, इसको लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ है. कहीं 30 अगस्त को राखी का पर्व मनाया जा रहा है तो कहीं 31 अगस्त को. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. रक्षाबंधन का अलग ही महत्व है. हर साल ये पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रखी बांधती हैं और उकनी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं भाई प्रेमरूपी रक्षा धागे को बंधवा कर बहन की उम्र भर रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जिसे मनाते तो सिर्फ एक दिन है लेकिन इससे बनने वलो रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं.
हालांकि इस बार रक्षाबंधन दो दिन का माना जा रहा है. पंचांग के अनुसार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से हो रही है. इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर होगा. 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि की शुरुआत से ही यानी सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा शुरू हो जा रही है औश्र रात 09 बजकर 01 मिनट तक है.
ऐसे में 30 अगस्त को भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त दिन में नहीं है. इस दिन रात में 09 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है. इसके अलावा 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है और इस समय में भद्रा नहीं है. ऐसे में 31 अगस्तम को सुबह 7 बजे तक बहनें भाई को राखी बांध सकती हैं. इस प्रकार से इस साल रक्षाबंधन 2 दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है.