आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स में खेले जा रहे वेस्टन क्रिकेट टूर्नामेंट में राम एकादश शानदार जीत के साथ फाइनल में. रैनिक एकादश को दी मात. अब फाइनल में बानवर एकादश से मुकाबला
सेंट जॉन्स कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे वेस्टन क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राम एकादश ने रैनिक एकादश को 59 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार को उनका फाइनल मुकाबला बानवर एकादश से होगा. टॉस रैनिक एकादश के कप्तान ने जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. राम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाये. जैनिस दुबे ने 39, डॉ. ब्रजेश चाहर ने 30, स्वप्निल सिंह ने 18 और विशाल त्यागी ने 17 रन का योगदान दिया. रैनिक एकादश के संजीव शर्मा ने 3, चन्दन कालरा ने 2 और राकेश गोस्वामी ने 1 विकेट प्राप्त किया.
जवाब में खेलने उतरी रैनिक एकादश विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने में असफल रही और पूरी टीम 17 ओवर में केवल 106 रन बना सकी. यश उपाध्याय और राकेश गोस्वामी ने 17-17 और आमिर खान ने 11 बनाये. राम एकादश के डॉ. पराग गौतम सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए विशाल त्यागी व पुनीत गुप्ता को 2-2 और अमित गुप्ता व सचित सक्सेना को 1-1 विकेट मिला डॉ. पराग गौतम को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने दिया.
इस अवसर पर सेंट जॉन्स कॉलेज के पूर्व क्रिकेट खिलाडी अम्बरीश शर्मा, हरीश आहूजा, देवेन्द्र गाँधी, बी.के.शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस.पी. सिंह, डॉ. अशोक कुलश्रेष्ठ, प्रो. राजीव फिलिप, प्रो. संजय जैन, प्रो. मनुकान्त शास्त्री, प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. राम कुमार शर्मा, डॉ. अभिषेक जॉन मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मैच के अंपायर असीम पाल (बाबुल) और दीपक कौशिक रहे जबकि स्कोरिंग विवेक पाराशर ने की.