आगरालीक्स ….आगरा में रैपर किंग, इटेलियन डीजे ओली एसी और ब्रिटेन के मेकशिफ्ट की परर्फोमेंस पर युवाओं ने धमाल मचाया, तू आ के देख ले, ओ मैंने रातें कितनी सारी तेरी यादों में गुजारीं…
.. एक के बाद एक रैप की परर्फोमेंस पर युवा मस्ती के मूड में आ गए, देर रात तक रैपर किंग की प्रस्तुति चलती रही। शनिवार को एसएनजे गोल्ड में युवाओं ने धमाल मचाया।
आगरा में याला लाइव में रैपर किंग, इटेलियन डीजे ओली एसी और मेकशिफ्ट की परर्फोमेंस हुई, इसके लिए याला इंटरटेनमेंट द्वारा टिकट चार्ज की गईं। रैपर किंग ने जो तूने मुझे प्यार ना करा कोई नहीं, तेरा नया यार ना बना कोई नहीं, अकेला था अकेला रहा कोई नहीं, आज मैं स्टार बना… हाथ में जाम है हम रोज पीते हैं पर दिल भरा नहीं…, तू फिर से पास आ मैं जिद नहीं करूँगा, तू फिर से दूर जा मैं कुछ नहीं कहूँगा. तू आ के देख ले, ओ मैंने रातें कितनी सारी तेरी यादों में गुजारीं… कहां से ये हवा आई, घटाएं काली क्यूं छाई, ..