आगरालीक्स… प्लास्टिक से पर्यावरण को क्या नुकसान है। इससे आप वाकिफ हैं, बावजूद इसके पॉलिथिन का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं। ऐसी क्या मजबूरी है? आरबीएस कालेज के छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को कहा नो
प्लॉस्टिक के नुकसान से वाकिफ फिर क्या मजबूरी
आगरा में छात्रों ने संकल्प लिया है कि वे अब कभी पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, साथ ही उन्होंने लोगों को झकझोरा है कि प्लास्टिक या पॉलिथिन से होने वाले पर्यावरण को नुकसान से हम सभी वाकिफ हैं, फिर इसका उपयोग क्यों कर रहे हैं, ऐसी भी भला क्या मजबूरी है।
शिक्षक और कर्मचारियों ने भी लिया संकल्प
राजा बलवंत सिंह मैनेजमेंट टैक्निकल कैंपस, खंदारी फार्म में छात्रों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा सिंगल यूज होने वाली प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ली गई। संस्थान के निदेशक डा. एएन सिंह ने कहा कि पॉलिथिन आज हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रही है, यह बहुत
सरकार के फैसले का किया स्वागत
खतरनाक है, उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया और इसमें सहयोग की बात कही।
पर्यावरण को पहुंचता है नुकसान
निदेशक वित्त एवं प्रशासन डॉ. पायल गर्ग ने कहा कि जब हम इन्हें प्रयोग के बाद फेंक देते हैं तो यह नाले-नालियों को जाम कर देती हैं, जहरीले रसायन छोड़ती हैं, छोटे-छोटे कणों में टूट जाती हैं लेकिन विघटित नहीं होतीं। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है। नगर निगम आगरा के सेनेटरी इंस्पेक्टर स्वदेश यादव ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करें। इनकी जगह कागज और कपड़े के थैली या जूट से बने थैले घर से लेकर चलें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर डीन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डा. केके शर्मा, चीफ प्रोक्टर डा. डीएस यादव, डीन कॉरपोरेट रिलेशंस वीके सिंह, डा. गुंजन सिंह, डा. प्रवीन सैंगर, डा. संदीप वर्मा, अभय शंकर मुदगल, मयंक गौतम, अर्चना गंगवार, प्रियंका अग्रवाल, सुबूर खान, विवेक कुमार चैहान, डा. गोविंद नरायण, मनोज चैहान, मनीष प्रसाद, संदीप सिंह, सुप्रभा शर्मा, ज्ञानेंद्र तोमर,सुशील चैहान, अभिनव, गौरव आदि मौजूद थे।