Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Agra News: Record rain in Agra brought relief from humidity. Day and night temperatures decreased…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रिकॉर्ड बारिश ने उमस से दिलाई राहत. दिन और रात का तापमान हुआ कम. जानें बारिश के क्या है अब आसार
आगरा में बुधवार को हुई रिकॉर्ड झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और खासकर उमस से राहत दिलाने का काम किया है. आज सुबह से ही मौसम सुहाना रहा है. आगरा में आज भी बादलों का डेरा लगा रहा, हालांकि बारिश नहीं हुई है लेकिन लोगों को ये मौसम भा गया है.
आईएमडी के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में तीन दिन बारिश के आसार अभी भी हैं. हालांकि तेज बारिश की संभावना कम है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 05/09/24) 32.4
Departure from Normal(oC) 0.1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 05/09/24) 25.3
Departure from Normal(oC) 1.2