Mathura News: Student commits suicide in Kota after not passing NEET…#mathuranews
आगरालीक्स…कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड. नीट परीक्षा में आए परिणाम ने तोड़े सपने तो दे दी जान…
आागरा मंडल के मथुरा जिले के रहने वाले एक छात्र ने कोटा में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है. जिस किराये के कमरे में वह रह कर तैयारी कर रहा था, वहीं उसने अपनी जान दे दी. उसे उम्मीद थी कि इस बार नीट क्लियर हो जाएगा लेकिन परीक्षा परिणाम ने उसके सपने तोड़ दिए. घर आने की बात कही थी लेकिन घर पर उसकी मौत की खबर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया.
बरसाना थाना के मानपुर गांव में किसान खचेरमल रहते हैं. इनका 21 साल का बेटा परशुराम पिछले तीन साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. वह कोटा के जवाहर नगर में किराए के मकान में रहता था. पहले उसके नीट एग्जाम में 490 नंबर आए थे. हाल में हुए नीट एग्जाम में 647 नंबर आए, रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद दोबारा जारी रिजल्ट में 66 प्रतिशत नंबर दिखाए गए.
परिजनों के अनुसार नीट में पास न होने की वजह से वो तनाव में आ गया था. बुधवार रात को उसने पिता के पास फोन किया था और कहा था कि वह घर वापस आ रहा है. वो उदास था. इसके बाद परिवार के लोग उसके घर आने का इंतजार देख रहे थे लेकिनन आज उसकी मौत की खबर आई. परिवार के लोग कोटा रवाना हो गए हैं.