आगरालीक्स….Agra News : आगरा में बेशकीमती जमीनों के सदर तहसील के रिकार्ड में हेराफेरी कर फर्जी बैनामे करने वाले प्रोपर्टी डीलर, ठेकेदार, रिटायर रिकार्ड कीपर, सरगना के ससुर सहित पांच अरेस्ट। ( Agra News : Retire record keeper, Property Dealer & 3 other arrested in fake deed racket busted in Agra #Agra )
आगरा में बेशकीमती जमीनों के सदर तहसील के रिकॉर्ड से जिल्द बही से असली बैनामों को गायब कर उसकी जगह फर्जी बैनामे दिखाकर जमीन के मालिक से सौदेबाजी की जाती थी, जमीन बेचने और हिस्सेदारी पर समझौता कर लिया जाता था। इस तरह काफी समय से गिरोह फर्जी बैनामा तैयार कर लोगों की जमीन कब्जाने के साथ वसूली कर रहा था। गिरोह के सरगना इंद्रापुरम निवासी प्रशांत शर्मा को पुलिस ने 17 दिसंबर 2024 को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था, इसके बाद प्रशांत शर्मा के साथ मिलकर पूरा नेटवर्क चला रहे राजीव नगर ताजगंज निवासी अजय सिसौदिया को 17 जनवरी 2025 को अरेस्ट कर पुलिस जेल भेज चुकी है।
प्रोपर्टी डीलर, रिटायर रिकार्ड कीपर सहित पांच अरेस्ट
फर्जी बैनामे मामले के लिए डीसीपी सिटी सूरज राय ने एसआईटी गठित की थी, एसआईटी ने गुरुवार को रिटायर रिकॉर्ड कीपर देवदत्त शर्मा, प्रोपर्टी डीलर बसई खुर्द निवासी ब्रजेश दुबे, ठेकेदार जैमिनी काम्प्लेक्स सेक्टर चार निवासी सुमित अग्रवाल, जमीनों की सौदेबाजी कराने वाले बाह निवासी राजकुमार पर गिरोह के सरगना प्रशांत शर्मा के ससुर भानु रावत निवासी राजा की मंडी को अरेस्ट कर लिया ।
एसआईटी अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी
फर्जी बैनामा मामले में पुलिस अभी तक इंद्रापुरम निवासी प्रशांत शर्मा ताजगंज निवासी अजय सिसौदिया के बाद सेवानिवृत्त रिकार्ड कीपर देवदत्त शर्मा, ब्रजेश दुबे निवासी बसई खुर्द ताजगंज, सुमित अग्रवाल निवासी जैमिनी कांप्लेक्स सेक्टर चार आवास विकास कालोनी जगदीशपुरा, प्रो. भानू रावत निवासी राजामंडी लोहामंडी एवं राजकुमार निवासी बाह को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस बसई खुर्द निवासी श्यामलाल शर्मा, सिकतरा शमसाबाद निवासी शिव चरण, आलमगंज निवासी प्रबल प्रताप की तलाश में जुटी है।