आगरालीक्स…सोने—चांदी के बढ़ते दामों ने लोगों के उड़ाए होश. सवा लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी पौने दो लाख…त्योहार और शादियों का सीजन….
सोना और चांदी की कीमतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. खासकर मध्यमवर्गीय परिवार को समझ में नहीं आ रहा है कि सोना कैसे खरीदें. कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. त्योहार और सहालग सिर पर हैं. आज मंगलवार को पुष्य नक्षत्र के मौके पर पहली वार सोने की कीमत सवा लाख के पार पहुंच गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एससोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम मंगलवार को 1997 रुपये बढ़कर 1,26,152 रुपये हो गए हैं. सोमवार को ये 1,24,155 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
वहीं चांदी की कीमत भी मंगलवार को 2775 रुपये बढ़कर 1,78,100 रुपये प्रति किलो के आल टाइम हाई पर पहुंच गई है. सोमवार को ये 1,75ख्325 रुपये पर थी. विशेषज्ञों के अनुसार फेस्टिव सीजन, इंडस्ट्रिल डिमांड और ग्लोबल स्तर पर सपलाई कम और मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है.
इस साल सोना 50 हजार और चांदी 92 हजार महंगी
इस साल अब तक सोने की कीमत 49,990 रुपये बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये का था. जो अब 1,26,125 रुपये हो गया है. वहीं चांदी का भाव भी इस दौरान 92 हजार रुपये से अधिक बढ़ा है. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपये थी जो अब 1,78,100 रुपये प्रति किलो हो गई है.