आगरालीक्स…आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में लगाए पौधे. किया गया आहृवान—हर खुशी के अवसर पर लगाएं पौधे…
विश्व पर्यावरण दिवस एवं वट-पड़वा के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण की रक्षा एवं समाजिक वानकी द्वारा हरियाली के विस्तार के विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल के आह्वान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
विधायक खंडेलवाल ने अपील की कि भारतीय संस्कृति में वृक्ष एवं प्रकृति देव तुल्य पूजनीय है। कोरोना महामारी के कारण समाज ने आक्सीजन और वृक्षों का महत्व पुन: माना है। उन्होंने आह्वान किया है प्रत्येक व्यक्ति जन्मदिन, स्वयं एवं माता-पिता के विवाह की वर्षगाँठ सहित अन्य खुशी के अवसरों पर वृक्षारोपण करने का संकल्प ले, इस पावन कार्य से हम अपना और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शहर के युवा कवि श्री मुकुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर दिनेश राठौर, बीएन वेलफ़ेयर सोसायटी के अमित चौहान, संस्थान के चिकित्सक, विद्यार्थी, कर्मचारी आदि ने प्रतिभाग किया।