Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Students of Baluni classes of Agra hoisted the flag in NEET. 389 students were selected…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बलूनी क्लासेज के विद्यार्थियों नीट में लहराया परचम. 389 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
बलूनी क्लासेज ने सफलता की अपनी पुरानी परम्परा कायम रखते हुए इस बार भी नया कीर्तिमान रचा है। 05 मई को आयोजित नीट की परीक्षा में बलूनी क्लासेज से 389 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। संस्था के चयनित छात्रों ने बतलाया कि संस्था द्वारा दिया गया सटीक मार्गदर्शन, शैक्षिणक वातावरण एवं यहाँ के शिक्षकों का प्रोत्साहन का उसके सफलता में अति महत्वूपर्ण योगदान रहा है।
बलूनी क्लासेज के उज्ज्वल अग्रवाल ने 247 रैक, वाटिका रावत ने 384 रैक, कुषाग्र सिंघल ने 1701 रैक, जानवी सिंघल ने 2031 रैक, विदुषी ने 2643 रैक, ललित गर्ग ने 3126 रैक, जतिन सिंह चाहर ने 3331 रैक, श्रेया चैहान ने 3544 रैक, राशिद खान ने 3712 रैक, नेहा सिंह राणा ने 3743 रैक, प्रखर सारस्वत ने 3877 रैक, आदित्य सिंह ने 4160 रैक, सोनारिका ने 4274 रैक, केसर वर्मा ने 5001 रैक, वैष्णवी शर्मा ने 5377 रैक, दीपक गोस्वामी ने 5512 रैक, पिं्रस राजोरिया ने 5651 रैक, नेहा सिंह ने 5827 रैक, हरि दयाल ने 5943 रैक, गुलशन परोलिया ने 6955 रैक, स्वास्तिक मित्तल ने 7000 रैक, वेद किशोर ने 7357 रैक, संस्कृति सिंह ने 7653 रैक, अग्रिमा भारद्वाज ने 7975 रैक, हरिओम त्यागी ने 8739 रैक, भूमि जैन ने 9432 रैक, जावेद अली ने 12219 रैक, अवनीश कुमार ने 12691 रैक, मीनल जैन ने 13186 रैक, नंदिनी शर्मा ने 13316 रैक, कनक प्रिया ने 14490 रैक, रिशु राजपूत ने 14646 रैक, प्रियांशी ने 17665 रैक, नवीन लोधी ने 19531 रैक, अभिप्सा ने 26239 रैक, भूमि सरीन ने 30335 रैक, चिराग ने 30522 रैक, रिद्धि भट्ट ने 30679 रैक प्राप्त कर संस्थान एवं आगरा का मान बढ़ाया है।
संस्था के निदेशक डाॅ. नवीन बलूनी ने कहा कि संस्था अपनी गुणवत्ता के उच्च मापदण्ड को बनाए रखने का हर सम्भव प्रयास करता रहेगा ताकि इस क्षेत्र के प्रतियोगियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सही प्लेटफार्म मिलता रहे। यहाँ सभी अध्यापकों की परमानेन्ट टीम है जो सुबह से शाम तक उपस्थित रहती है। संस्था ने इस बार भी कई नई रणनीतियाँ बनाई है जो प्रतियोगी को उसकी तैयारी में काफी सहायक होगी। यहाँ के विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षा को लेकर खासा उत्साह दिखता है, जिसके कारण यहाँ का माहौल ही कुछ ऐसा है कि एक साधारण विद्यार्थी में भी पढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। यहाँ का संयमित एवं अनुशासित माहौल प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने में अति सहायक हैं। संस्था का मूलमंत्र ही है कि विद्यार्थियों को ईमानदारी से पढ़ाओं एवं सही मार्गदर्शन दो ताकि वे सफलता के मुकाम को बड़ी आसानी से हालिस कर लें। बलूनी क्लासेज के एकेडमिक हेड डाॅ॰ ललितेश यादव ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।