आगरालीक्स…आगरा में बैंककर्मियों ने खेला टी—20 मैच. एसबीआई की डीजीएम इलेवन और आरबीओ इलेवन के बीच हुआ मैच
रविवार को एकलव्य स्टेडियम में बैंक कर्मियों ने टी—20 मैच खेला. भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाधान में DGM Eleven और RBO Eleven की टीम के बीच यह मैच खेला गया. उद्घाटन तथा खिलाड़ियों का परिचय इंडियन क्रिकेट टीम के क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर द्वारा लिया गया. उन्होंने दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया.
मैच में भारतीय स्टेट बैंक आगरा परिक्षेत्र के उप महाप्रबंधक राकेश ऐमा, CM HR राजीव यादव और क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम कुमार, अमित नाथ झा तथा एजीएम आरएसीपीसी श्री रावत भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन के उप महासचिव पंकज शर्मा एवं सेवा के उप महासचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे.