आगरालीक्स…आगरा में 15 साल के गुमशुदा बच्चे की तलाश. झांसी का रहने वाला 15 साल का लड़का जयेश पटेल लापता. अंतिम बार आगरा में देखा गया है.
आगरा में एक 15 साल के गुमशुदा बच्चे की तलाश की जा रही है. इस बच्चे का नाम जयेश पटेल है जो कि झांसी के सीपरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. 15 साल का जयेश पटेल पुत्र विवेक निरंजन बीती 4 जनवरी को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से लापता है. जयेश पटेल स्कूल के लिए अपने घर से निकला लेकिन फिर वापस नहीं लौटा है.उसने नेवी ब्लू पेंट, स्वेटर व ब्लैक मफलर पहन रखा है, अगर किसी को उसके बारे में जानकारी हो तो थाना सीपरी बाजार के मोबाइल नंबर 945440 3659 पर जानकारी दे सकता है, जानकारी देने वाले को उचित सम्मान से नवाजा जाएगा.
आगरा में स्टेशन से उतरा है
जयेश पटेल उर्फ कृष्णा की घरवालों ने जानकारी की तो अंतिम फुटेज के अनुसार आगरा स्टेशन पर ट्रेन से उतरा है लेकिन उसके बाद कोई जानकारी नहीं मिल रही है.