आगरालीक्स…आगरा में हत्या का सनसनीखेज खुलासा. पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में दोस्त को दी दर्दनाक मौत. मारने से पहले किया ये हाल, दहल जाएगा दिल
आगरा में हत्या का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. 30 मार्च को गायब युवक की हत्या उसके दोस्त ने की थी. पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में दोस्त ने युवक को बुलाया और साथियों के साथ उसकी दर्दनाक हत्या कर दी. बाद में उसका शव बीहड् में गड्ढा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

ये है मामला
थाना खेरा राठौर के गांव धांधुपुरा में रहने वाला 25 वर्षीय छोटेलाल लापता हो गया था. परिजनों के अनुसार 30 मार्च को रात 8 बजे वह घर से निकला था, उसके दोस्त देवेंद्र ने उसे खादर में बुला लिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि देवेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में छोटेलाल को गुलाया और फिर साथियों के साथ उस पर डंडों से हमला कर दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और आरोपी देवेंद्र को अरेस्ट कर लिया.
क्रूरता के साथ की गई हत्या
पुलिस के अनुसार बरामद शव की गर्दन की हड्डी टूटी थी. एक आंख फूटी थी तथा पैर कटा था. मृतक के गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई गई थी. इसके बाद युवक के शव को चंबल के बीहड़ के खादर में गड्ढा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को अरेस्ट कर लिया और जब उससे हत्या की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि छोटेलाल को उसने अपनी पत्नी के साथ बातें करते हुए देखा था. उस पर पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था, इसलिए मार डाला.
इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर देवेंद्र को जेल भेज दिया है. हत्या में रामजद उसके भाई तालेवर को भी अरेस्ट करने के लिए टीमें लगी हैं. इधर युवक की हत्या के बाद से उसके घर में मातम है. परिजनों ने बताया कि देवेंद्र और छोटेलाल आपस में दोस्त थे लेकिन देवेंद्र ने दोस्ती के नाम पर धोखा दिया और उनके बेटे को मार डाला.