आगरालीक्स…आगरा में शिवरात्रि महोत्सव बाबा भोलेनाथ की खप्पर प्रसादी के साथ हुआ समापन…अगले साल और भव्य होगा आयोजन
श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीशिवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत चौथे दिन भव्य भंडारे के साथ बाबा भोलेनाथ की खप्पर प्रसादी चढ़ाई गई और आयोजन का समापन हुआ। शुक्रवार को केके नगर स्थित अमर विहार में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कढ़ी चावल पूरी सब्जी के साथ बाबा भोलेनाथ के खप्पर को प्रसादी से भरा गया। श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक आशीष सक्सेना और अध्यक्ष अविनाश राणा ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पांच निर्धन कन्याओं के विवाह किए गए थे अगले वर्ष कार्यक्रम को और वृहद रूप देने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ की विशाल बारात बैंड बाजा के साथ निकाली जा रही है। आगामी वर्षों में ज्यादा से ज्यादा निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का संकल्प सभी पदाधिकारीयों ने लिया है।
हजारों लोगों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया प्रसाद
श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बाबा भोलेनाथ की खप्पर प्रसादी आरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भोजन प्रसादी में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई। भंडारे के अवसर पर पर्यावरण प्रदूषण नहीं हो इसके लिए प्लास्टिक के डिस्पोजल का उपयोग नहीं करते हुए भक्तजनों को भी स्वच्छता का संदेश दिया गया।
आयोजन की व्यवस्थाएं संरक्षक रक्षपाल सिंह परमार, महामंत्री संदीप पांडेय, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, आशीष सिंह, उपाध्यक्ष उमेश यादव, डिम्पू भाई, रामकुमार गौतम,मंत्री दीपक सविता, संतोष धाकरे,अमन सिंह, मनोज शर्मा,अमन सिंह, गुड्डू पंडित, रवि शर्मा, सुमेश यादव,मोनू बघेल, मनोज शर्मा,हरिओम जिंदल, आर्यन, आरव, बॉबी आदि ने संभालीं।