आगरालीक्स…आगरा के लिए अच्छी खबर नहीं. यमुना के पानी को लेकर जल आयोग की चौंकाने वाली रिपोर्ट. दंग रह जाएंगे जानकर कि कितनी गंभीर स्थिति में है कालिंदी…
आगरा के लिए इसे अच्छी खबर नहीं माना जाएगा. यमुना के पानी को लेकर जल आयेाग की जो रिपोर्ट आई है वो इतनी गंभीर है कि आप उसे जानकर दंग रह जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार यमुना नदी का पानी पीने और नहाने लायक तो छोड़िए सिंचाई के लायक भी नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार यमुना में क्रोमियम, निकिल, लेड आयरन जैसी भारी धातुएं मानक से ज्यादा है. यह लोगों को हृदय, किडनी और कैंसर जैसी बीमारियों की ओर धकेल सकती हैं.
आयोग की वेवबसाइट पर जारी की गई इस रिपोर्ट के अनुसार आगरा में पोइया घाट के साथ दो जगह और मथुरा में एक स्थान पर यमुना नदी के पानी के सैंपल की जांच की गई तो इन भारी धातुओं को पाया गया. इस रिपोर्ट के आधार पर आगरा और मथुरा उन 187 शहरों में शामिल हैं जहां नदियों में भारी धातुएं पाई गई हैं. आयोग ने यहां के पानी को सबसे खराब गुणवत्ता वाली कैटेगरी में रखा है.
आगरा में ये धातुएं मिलीं
निकिल की 28.87 मात्रा, क्रोमियम की 135.15 मात्रा,और लेड 23.41 की मात्रा में पाया गया है. इन धातुओं के कारण त्वचा रोग, पेट के रोग, अल्सर, फेफड़ों की खराबी, किडनी, लिवर फेल होने, फेंफड़ों का कैंसर, जींस में बदलाव, हृदय रोग जैसी शिकायतें हो सकती हैं.