आगरालीक्स…आगरा में श्री हरि की भक्ति में झूमे श्रद्धालु. श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ, विजय नगर श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ हुई कलश यात्रा
पुष्प, अशोक पत्ते व पवित्र श्रीफल से सुशोभित कलशों को सिर पर उठाए श्रद्धालू और श्रीबांके बिहारी की आकर्षक झांकी। बैंड बाजों पर गूंजती भक्ति की स्वरलहरियां और झूमते गाते श्रद्धालू। कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा था श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित की जा रही श्रमद्भागवत कथा के उपलक्ष्य में निकाल गी कलश यात्रा का, जिसने विजय नगर स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल स्पोर्टबज पर विश्राम लिया। जगह-जगह भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सबसे आगे मुख्य यजमान पदमचंद अग्रवाल व रेका अग्रवाल श्रीमद्भागवत कथा को सिर पर विराजमान किए चल रहे थे। कलश यात्रा के कथा स्थल पर विश्राम लेने के उपरान्त विधि विदान के साथ कलशों की स्थापना की गई।
वृन्दावन धाम और सद्गुरु की महिमा का भक्तिमय वर्णन के साथ श्रीमद्बागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। श्रीमद्भागवत जी की आरती व शंखनाद के साथ जैसे ही पूज्य श्रीमृदुल कान्त शास्त्री ने भक्तिमय भजन पंडाल में गूंजा तो सभी भक्तों ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए खुद को श्रीहरि को समर्पित कर दिया। प्रथम दिन श्रीमद्भगवत का महात्मय बताते हुए राजा परिक्षित व शुकदेव का प्रसंग का वर्णन किया। श्रीहरि के स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि सच्चिदानन्द यानि सत्य-चित और आनन्द है श्रीहरि। सभी तरह के पापों को मिटाने वाला है भगवान का स्वरूप। कहा भगवान का जितना उत्सव मनाओगे भगवान आपके जीवन को उतना ही उत्सवमय बना देगा। कथा विश्राम पर आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अंशु अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, रश्मि सिंघल, मधु गोयल, रितु अग्रवाल, सीमा बंसल, मीनू त्यागी, पूनम वार्ष्णेय, योगेश्वरी त्यागी, सीमा बंसल, पुष्पलता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, साधना अग्रवाल, ममता सिंह, संगीता जैन, प्रीति बंसल, समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, महामंत्री उमेश बंसल, संयोजक संजय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रमेश चंद मित्तल, भगवान दास बंसल आदि उपस्थित थे।