आगरालीक्स…आगरा में 11 जुआरी पकड़े. मकान के अंदर लगा रहे थे हार—जीत का दांव. लाखों का कैश, मोबाइल और बाइक बरामद

आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस को जुआरियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने क्षेत्र के अंदर स्थित एक मकान के अंदर से 11 जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 40 हजार कैश, ताश के पत्ते, 10 मोबाइल और 5 दोपहिया वाहन बरामद गए हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
थाना सिकंदरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मकान के अंदर जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने यहां छापा मारा तो पुलिस को देखते ही सभी जुआरी सकपका गए. पुलिस ने यहां से 11 जुआरियों को पकड़ लिया
पकड़े गए जुआरियों के नाम
सुमित अरोरा
प्रेम चंद
धर्मेन्द्र परिहार
इरशाद
अनीस
देवेंद्र सिंह
नागेंद्र सिंह
गजेंद्र सिंह
विष्णु
गीताराम
धर्मवीर