आगरालीक्स (18th October 2021 Agra News)… आगरा में तेजी से बढ़ रही चांदी. सोने के दाम में मामूली बढ़त.
वायदा बाजार में सोमवार को सोने के दामों में मामूली बढ़त देखी गई। सोने के दाम दोपहर चार बजे के करीब 47180 रुपये प्रति दस ग्राम थे। यह सुबह 47220 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले। कारोबार के दौरान यह 47350 रुपये प्रति दस ग्राम तक गए। जबकि निचला स्तर 47169 रुपये प्रति दस ग्राम तक रहा।

चांदी के दाम बढ़े
चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है। वायदा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन चांदी 63355 रुपये प्रति किलो पर रही। यह सुबह अपने उच्च स्तर 63636 रुपये प्रति किलो तक गई। यह सुबह 63235 रुपये प्रति किलो पर खुली। जानकारों का मानना है कि चांदी में अभी और तेजी आएगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह 64 हजार के पार तक जा सकती है।