Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News : Six feet long Indian Rock python ( Ajgar ) rescue from water filter of water work’s in Agra
आगरालीक्स… आगरा की पानी की सप्लाई करने वाले वॉटर वर्क्स के वॉटर फिल्टर में छह फीट लंबा अजगर, स्कूटी सहित तीन जगह मिले जहरीले सांप।

आगरा में वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम सूचना पर पहुंची। टीम को एक इंडियन रॉक पाइथन (अजगर), जिसकी लंबाई करीब 6 फीट थी, जीवनी मंडी स्थित वॉटर वर्क्स से शहर की पानी की सप्लाई जाती है, जिसके वॉटर फ़िल्टर एरिया में मिला। दो सदस्यी टीम ने अजगर गहराई में था, इसलिए टीम के सदस्य को नीचे उतर कर रेस्क्यू करना किया। ऑपरेशन में करीब आधे घंटे का समय लगा।
स्कूटी के पास मिला जहरीला सांप
दूसरा केस सिकंदरा क्षेत्र में ने स्कूटी के हैंडल के पास 3 फुट लंबा ज़हरीला कॉमन क्रेट था, वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस की कुशल रेस्क्यू टीम ने एक घंटे तक चले ऑपरेशन में सांप को बचाने के लिए बैटरी पैनल खोलकर उसे बाहर निकाला।
बसेरा हाइट्स से तीसरा सांप रेस्क्यू किया गया
आगरा के फतेहाबाद रोड पर बसेरा हाइट्स में 5 फुट लंबा रैट स्नेक भी देखा गया। सांप को शुरू में पार्किंग में खड़ी कार के बोनट के अंदर जाते देखा गया, जिसके बाद वह पास में रखी ईंट और सीमेंट की बोरियों में घुस गया। समर्पित रेस्क्यू टीम ने सांप और आसपास के लोग दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सांप को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया। बचाए गए सभी सांपों का साइट पर स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया और अंततः उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजूराज एम.वी. ने कहा, “कॉमन क्रेट एक अत्यधिक विषैला सांप है, और इसे भारत में ‘बिग 4’ विषैले सांपों की प्रजाति में गिना जाता है। जंगलों के बढ़ते विनाश के कारण पूरे शहर में साँप देखे जाने की संख्या में वृद्धि हुई है। इसीलिए हम नागरिकों से सांपों की गतिविधियों पर नजर रखने और तुरंत बचाव के लिए वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस की हेल्पलाइन को सूचित करने के लिए अनुरोध करते हैं।