Agra News: Sleeper coach bus overturned on Agra Lucknow Expressway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस. 45 सवारियां थी बस में सवार. एक्सीडेंट की वजह, वही पुरानी
आगरा में एक्सीडेंट रुक नहीं रहे हैं. हाइवे हो या एक्सप्रेस वे, एक्सीडेंट की हर दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. आज सुबह भी आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर कोच बस पलट गई. बस पलटने का कारण चालक की झपकी बताई गई है. बस पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया.कई सवारियां जख्मी हो गई हैं. लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह-सुबह हुए हादसे की खबर मिलते ही डौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया. बस में 45 सवारियां थीं.
यहां का है मामला
दिल्ली से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच में बैठी अधिकांश सवारियां सो रही थीं. आज सुबह लगभग पांच बजे डौकी क्षेत्र में चालक को झपकी आ गई. इससे स्टेयरिंग से उसका नियंत्रण हट गया. बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. सवारियां एक-दूसरे पर गिरने से उनमें चीख-पुकार मच गई. यूपीडा के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला. दुर्घटना में घायल सात सवारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य सवारियां भी मामूली घायल हुई हैं. हादसे के बाद चालक बस छोड़ कर भाग गया.
पुलिस ने सवारियों को 15 मिनट प्रयास के बाद बाहर निकाला. इनमें सात सवारियां घायल हो गई थीं. उन्हें यूपीडा की एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार घायल सभी सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. सवारियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ. बस पलटने के बाद चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया.