Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: South film industry actor Kabir Duhan Singh worshiped at Shri Mankameshwar Mahadev Temple, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आए साउथ फिल्म अभिनेता कबीर दुहान सिंह. श्रीमनकामेश्वर महादेव मंदिर में की अष्टप्रहर पूजा. फिल्मों में हैं विलेन लेकिन असल में खुद को मानते हैं भोले का भक्त…
आगरा में आज साउथ फिल्म अभिनेता कबीर दुहान सिंह पहुंचे. वो यहां पर श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने के लिए आए. भगवान शंकर को अपना परम आराध्य मानने वाले कबीर सिंह दुहान दक्षिया भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अीिानेता हैं. आगरा में आकर उन्होंने मनकामेश्वर मंदिर में बाबा के अष्टप्रहर पूजा में अपने मित्र हितेश भाटिया के साथ उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने महंत योगेश पुरी सी भी मुलाकात में. कबीर सिंह ने बताया कि वो पहले भी गुप्त रूप से बाबा के दर्शनों को आ चुके हैं. आज पहअली बार गर्भगृह में आकर पूजा का अवसर मिला है.

कबीर दुहान सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेता है, जो तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा फिल्मों में दिखाई दिये है. तेलुगू फिल्म जिल में अपनी शुरुआत करने के बाद, कबीर ने टॉलीवुड में एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में करियर बनाया है. उन्होंने सरदार गब्बर सिंह में भी अभिनय किया.