Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News : South Indian Robotic Surgeon tied the knot with North Indian cardiologist in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में नोर्थ इंडियन और साउथ इंडियन डॉक्टर की लव स्टोरी, मोहब्बत की नगरी में रोबोटिक सर्जन ने कार्डियालॉजिस्ट के साथ लिए सात फेरे। ये है आगरा की डॉक्टर फैमिली।
आगरा के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा की सबसे छोटी बेटी डॉ. तोशी शर्मा ने हैदराबाद के डॉ. संतोष स्वामीनाथन के साथ सात फेरे लिए। यूएस में डॉ. संतोष रोबोटिक सर्जन हैं तो डॉ. तोषी शर्मा कार्डियोलॉजिस्ट। नोर्थ इंडियन और साउथ इंडियन फैमिली की यह शादी भी खास रही। इंगेजमेंट हैदराबाद में हुई तो शादी की रस्में आगरा में पूरी हुईं। दोनों ही फैमिली ने एक दूसरे के रीति रिवाज से शादी की रस्मों को पूरा किया।
कम्प्लीट डॉक्टर फैमिली
खंदौली क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले डॉ. डीवी शर्मा एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के एमएस के पहले बैच के छात्र थे। उन्होंने एमएस करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की, मरीजों से सहज रहने के साथ ही इलाज के लिए अस्पताल के गेट सभी के लिए खोल दिए। डॉ. डीवी शर्मा की बड़ी बेटी डॉ. पूजा शर्मा, दामाद डॉ. गौरव शर्मा, बड़े बेटे डॉ. देवाशीष शर्मा उनकी धर्मपत्नी शिवांगी पांडेय शर्मा आईटी इंडस्ट्री में हैं। छोटे बेटे डॉ. दिव्य शर्मा उनकी पत्नी राशि लथिंगरा डॉक्टर हैं। सबसे छोटी बेटी डॉ. तोषी शर्मा और डॉ. संतोष स्वामीनाथ डॉक्टर हैं।