Agra News: Special re-examination will be held in Dr. BRA University, Agra. LLB, LLM and BBA students will get big relief..#agranews
आगरालीक्स..आगरा के विवि का बड़ा निर्णय. छात्र हित में होगी विशेष पुनर्परीक्षा. एलएलबी, एलएलएम और बीबीए के स्टूडेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत. न्यूनतम अंकों की बाध्यता भी कम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत होने वाली परीक्षा देने से वंचित विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। विश्वविद्यालय सत्र 2019 से 2023 तक के ऐसे विद्यार्थियों के लिए विशेष पुनर्परीक्षा कराने जा रहा है। इस निर्णय से एलएलबी, एलएलएम और बीबीए के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे। साथ ही एलएलबी और बीएएलएलबी के विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के लिए भी न्यूनतक अंकों की बाध्यता को कम किया है।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय जल्द ही एक विशेष पुनर्परीक्षा का आयोजन करेगा, इसमें वार्षिक प्रणाली के उन विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। इसमें वर्ष 2019 से 2023 तक के विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। विश्वविद्यालय एलएलएम, एलएलबी, बीबीए के विद्यार्थियों के उन विद्यार्थियों की भी परीक्षा कराएगा, जो पाठ्यक्रम पूर्ण न होने के कारण लंबित थी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय ने विधि छात्रों को भी बड़ी राहत दी है। पहले एलएलबी और बीएएलएलबी में थ्योरी और प्रैक्टिकल, दोनों में न्यूनतम 48 प्रतिशत लाने पर ही उत्तीर्ण माना जाता था। इससे अधिकांश विद्यार्थियों का परिणाम प्रभावित होता था। विश्वविद्यालय ने विधि शिक्षकों से चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि अब विद्यार्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिल में न्यूनतम 36 अंक लाने होंगे और कुल 48 प्रतिशत आने पर वह उत्तीर्ण होंगे।
डिग्रियों में हो रही त्रुटियों के समाधान के लिए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि अब डिग्री सिर्फ अंग्रेजी में ही प्रकाशित की जाएंगी। यदि कोई विद्यार्थी हिंदी में डिग्री के लिए आवेदन करेगा, तो विशेष परिस्थिति में विचार करके निर्णय लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने अपने क्लाउड पर अब तक के सारे चार्ट अपलोड कर दिए हैं। सत्र 2014 के बाद के चार्ट डिजिटल और उससे पहले के चार्ट स्कैन रूप में क्लाउड पर अपलोड किए गए हैं। अब विद्यार्थी घर बैठे ही अपने अंकपत्र का सत्यापन कर पाएंगे। दीक्षांत समारोह से पूर्व इस कारण को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा और समय से परीक्षा व परिणाम घोषित कराने के लिए इस सत्र में भी परीक्षा ओएमआर शीट पर ही कराएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश मौजूद रहे।