Agra News : St. John’s Degree College BA Cut Off 83.80 #agra
आगरालीक्स… आगरा के सेंट जोंस कॉलेज की बीए की कट आफ जारी कर दी गई।

सेंट जोंस कॉलेज में बीए में प्रवेश के लिए ओपन वर्ग की कट आफ 83 .80 प्रतिशत है। जबकि ओबीसी की कट आफ 77 .40 प्रतिशत और एसी की कट आफ 75. 60 प्रतिशत है। प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों की काउंसिलिंग आठ और नौ अगस्त को होगी। कॉलेज की वेबसाइट पर भी कट आफ अपलोड कर दी गई है।
बीएससी और बीकॉम की दूसरी मेरिट सूची होगी जारी
इसके साथ ही बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी की जा चुकी है, प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अब कॉलेज प्रशासन जल्द ही बीएससी और बीकॉम की दूसरी मेरिट सूची जारी करेगा।