Agra News: Sunshine brought relief in Agra, but dense fog may again prevail in the morning…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दोपहर को निकली धूप ने दिलाई राहत, लेकिन सुबह फिर छा सकता है घना कोहरा. रेड अलर्ट है जारी
आगरा में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच आज दिन में निकली धूप ने लोगों को काफी हद तक राहत दी. शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है. रविवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा. मुख्य मार्गों पर दृश्यता शून्य रही लेकिन जैसे—जैसे दिन निकलना गया और कोहरा छंटता गया. सुबह दस बजे से सूर्यदेव अपनी लालिमा आगरा के आकाश में बिखराने लग गए. दोपहर तक पड़ी अच्छी धूप ने लोगों गो सर्दी से राहत दी. इसके कारण आगरा के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि कल तक 13 डिग्री सेल्सियस तक था तो वहीं न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से अभी भी 4 डिग्री सेल्सियस कम है. इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार सुबह भी आगरा में घना कोहरा छाने के आसार हैं. दिन में धूप निकल सकती है लेकिन शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा. मौसम विभाग ने यूपी सहित कई राज्यों में ठंड को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया हुआ है.