आगरालीक्स…आगरा में ताज महोत्सव रविवार से. 10 दिन तक चलेगा. जानिए कितने की होगी टिकट, कौन—कौन से सेलिब्रिटी का किस दिन होगा प्रोग्राम..कहां—कहां होंगे कार्यक्रम…पूरी जानकारी एक खबर में…
आगरा में दो साल बाद ताज महोत्सव लगने जा रहा है. शिल्पग्राम में लगने वाले आगरा के इस फेमस महोत्सव की शुरुआत कल रविवार यानी 20 मार्च से हो रही है, जो कि 29 मार्च तक चलेगा.. कोरोना के कारण पिछले दो साल से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका है, लेकिन इस साल कोरोना की तीसरी लहर पर लगभग पूरी तरह से नियंत्रण है और न ही किसी प्रकार की कोई पाबंदी. ऐसे में इस बार ताज महोत्सव को बहुत ही खास मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. बड़ी बात ये है कि आगरा में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, बप्पी लहरी और ऋषि कपूर को tribute दिया जाएगा.
आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में होगा ताज महोत्सव
इस साल के 30वें ताज महोत्सव की थीम आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग में रखी गई हैं. ताज महोत्सव में शिल्पग्राम, सूरसदन, सदर बाजार, जोनल पार्क, आई लव आगरा प्वाइंट, आगरा किला में कार्यक्रम होंगे. 21 मार्च को होटल जेपी पैलेस में सेमिनार आगरा बियोंड ताज: नेचुरल वेल्थ आफ आगरा का आयेाजन टूरिज्म गिल्ड और स्फीहा द्वारा किया जाएगा. महोत्सव का उद्घाटन रविवार शाम को साढ़े छह बजे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र करेंगे. इसमें प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम भी मौजूद रहेुंगे.
ताज महोत्सव में आने वाले कलाकारों की लिस्ट भी आ गई है. जानिए किस दिन क्या होगा आयोजन और कौन से कलाकार देंगे प्रस्तुति…
20 मार्च — पं. बिरजू महाराज को समर्पित प्रस्तुति पं. जयकिशन महाराज द्वारा दी जाएगी. इसके साथ ही बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा भी इस दिन अपनी प्रस्तुति देंगे.
21 मार्च — आमेरिका गॉट टैलेंट के श्रेय खन्ना डांस ग्रुप और कबीर कैफे बैंड इस दिन कार्यक्रम पेश करेंगे.
22 मार्च — इस दिन शिल्पग्राम में कॉमेडी नाइट होगी. सुनील पाल, राजन श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगे.
23 मार्च — लता मंगेशकर, ऋषि कपूर व बप्पी लहर की यादव में श्रद्धांजलि दी जाएगी. सारेगामा के जीवनी भेलांदे दिवाकर, इंडियन आइडल के संदीप बत्रा और सारेगामा फेम प्रियंका वैद्य प्रस्तुति देंगे.
24 मार्च — folk night.
25 मार्च — स्वराग बैंड प्रस्तुति देंगे.
26 मार्च — ए. हरिहरन का भजन व गजल गायन होगा.
27 मार्च — इस दिन सितारे आगरा के परफॉर्मेंस देंगे.
28 मार्च — रियलिटी स्टार सचिन शर्मा और निष्ठा शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे.
29 मार्च — इस दिन बॉलीवुड नाइट होगी जिसमें बी पराक शामिल होंगे.
ये होगा टिकट
ताज महोत्सव में एंट्री फीस 50 रुपये रखी गई है. तीन वर्ष तक के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों के टिकट दिखाने पर ताज महोत्सव में एंट्री फ्री रहेगी. विदेशी टूरिस्ट्स की भी एंट्री फ्री रहेगी. स्कूल की यूनिफार्म में 50 बच्चों का ग्रुप और दो टीचर्स का प्रवेश शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
- 19 March 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra News: Taj Mahotsav is starting from Sunday
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- it will be very special this time...#agranews
- Taj mah
- Taj Mahotsav 2022
- Taj Mahotsav 2022 Agra
- Taj Mahotsav 2022 Update
- Taj Mahotsava 2022 from 20th March in Agra #agranews