Thursday , 16 January 2025
Home आगरा Agra News: Talent hunt on Christmas in Agra, competitions will be held to enhance the talent of school children…#agranews
आगरा

Agra News: Talent hunt on Christmas in Agra, competitions will be held to enhance the talent of school children…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 25 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल पर होगा टैलेंट हंट. दो से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए होंगी टैलेंट हंट प्रतियोगताएं, निखरेगी छुपी बाल प्रतिभा

हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है, बस जरूरत होती है उसे निखारकर मंच प्रदान करने की। बाल प्रतिभाओं के लिए अनुकूल मंच प्रदान करेगा फेडरेशन आफ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल और एजुकेशन बॉक्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रिसमस कार्निवल। बुधवार को क्रिसमस कार्निवल का पोस्टर विमोचन समारोह संजय प्लेस स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट में किया गया। निदेशक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बच्चे कोरे कागज की तरह होते हैं। 2 से 14 वर्ष की आयु वो अवस्था होती है जब बच्चे की विशेष प्रतिभा को निखारा जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ फेडरेशन आफ प्राइमरी एंड प्री प्राइमरी स्कूल और एजुकेशन बॉक्स संस्था द्वारा 25 दिसंबर 2023, दिन सोमवार को आरबीएस सभागार, खंदारी पर क्रिसमस कार्निवल आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक विदित सिंघल ने बताया कि क्रिसमस कार्निवल सुबह 10: 30 बजे से सायं 7 बजे तक लगेगा। दिनभर में फैंसी ड्रेस, कलरिंग, शाे एंड टैल, ड्रॉइंग एंड कलरिंग और शाे योर टैलेंट प्रतियोगताएं हाेंगी। 2 से 14 वर्ष तक के बच्चे इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
एजुकेशन बॉक्स संस्था के अध्यक्ष लव अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य आकर्षण शाे योर टैलेंट प्रतियोगिता होगी। इसमें 8 से 14 वर्ष तक के बच्चे गायन, नृत्य, मिमिक्री, रैंप वॉक आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से आरंभ हो जाएंगी। कार्निवल में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। कार्निवल की थीम क्रिसमस होने के कारण लाल और सफेद ड्रेस कोड रहेगा। बीच− बीच में सेंटा क्लॉज बच्चों को उपहार देकर अचंभित भी करेंगे। विभिन्न गेम्स के माध्यम से बच्चों और उनके साथ आए माता− पिता का मनोरंजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी के लिए 7668401799 पर संपर्क कर सकते हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान निदेशक अभिषेक गुप्ता, विवेक गर्ग, एजुकेशन बॉक्स के अध्यक्ष लव अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विदित सिंघल, यामिनी गुप्ता, पायल गर्ग, रवि, शैल सिंह, हर्षिता जैसवाल, निधि अग्रवाल, डॉ सपना गोयल, मोहक अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: It is drizzling in Agra. Dense fog in the morning, freezing cold during the day and rain at night.

आगरालीक्स…आगरा में बूंदाबांदी हो रही है. सुबह घना कोहरा, दिन में गलनभरी...

आगरा

Agra News: Blankets and warm clothes were distributed to the cattle herders and laborers

आगरालीक्स…आगरा में गोपालकों और गौर विज्ञान अनुसंधान केंद्र पर काम कर रहे...

आगरा

Agra News: Krishna Janmotsav celebrated in Srimad Bhagwat Katha going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव. नंद के...

आगरा

Agra Weather: Dense to Very Dense Fog Alert in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गलनभरी सर्दी का सितम. घने कोहरे के बाद शीतलहर ने...