Agra News: The bus returning after visiting Khatu Shyam ji overturned in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रही बस पलटी…
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के धमोटा गांव में बीती रात राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की एक बस अचानक पलट गई. बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पर पुलिस भी आ गई. सभी श्रद्धालुओं को बस के अंदर से बाहर निकाला.कराया. छह श्रद्धालु घायल हुए हैं.

ये है पूरा मामला
आगरा के पिनाहट के गांव पडुआपुरा के करीब 12—15 लोग दो दिन पहले बस में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन के लिए गए थे. बीती रात बस वहां से लौट रही थी कि डौकी गां गांव धमोटा के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकराई और इसके बाद बस खाई में पलट गई. घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी यात्रियों को बस में से बाहर निकाला. हादसे में करीब 6 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.
ये हैं घायलों के नाम
संदीप पुत्र जगपाल
शिवम पुत्र देवेंद्र
रेखा शर्मा पत्नी प्रहलाद शर्मा
सोनी पुत्री जगपाल
शिवानी पुत्री जगपाल
खुशी पुत्री देवेंद्र