आगरालीक्स…होली के सजने लगे बाजार. दुकानों पर बिक्री के लिए हर्बल गुलाल और रंग. गुजियों की मिठास भी फैलने लगी…
रंगों के पर्व होली में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में आगरा में रंगों का बाजार भी सजना शुरू हो गया है. शहर के पुराने बाजार हों या फिर पॉश मार्केट, रंगों के साथ पिचकारियों की बिक्री भी शुरू हो गई है. अभी यह शुरुआत है और होली पर यह परवान पर रहेगी. मंगलवार से होलाष्टक भी शुरू हो गए हैं ऐसे में होली तक शुभ कार्यों पर विराम रहेगा. इस बार होलिका दहन 7 मार्च को और 8 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
दुकानों पर बिक्री के लिए हर्बल गुलाल और रंग भी लाए गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि हर्बल उत्पाद की मांग के कारण सभी तरह की गुलाल और रंग हर्बल मंगवाए हैं जिससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. वहीं नई वैरायटियों में बच्चों के लिए पिचकारी और गुब्बारों सहित कई तरह के रंग भी उपलब्ध हैं. वहीं होली पर सजने के लिए साफे और अन्य कई वस्तुएं भी बाजार में जा चुकी हैं.