आगरालीक्स…यूपी पुलिस का खौफ देखिए…शादी के कार्ड पर लिखकर थाने पहुंचा बदमाश—मुझे गोली न मारें…
यूपी पुलिस का बदमाशों में किस कदर खौफ है, इसका नजारा शनिवार को फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर में देखने को मिला. 50 दिन पूर्व हुई लूट में वांछित चल रहा बदमाश शनिवार को यहां समर्पण करने के लिए पहुंच गया. वह शादी के कार्ड को तख्ती बनाकर उसे गले में लटकाकर पहुंचा. जिस पर लिखा था—मैं भोला यादव, केव में वांछित चल रहा हूं. आज आपके सामने थाना रसूलपुर पर आया हूं. मुझे गोली न मारें.

केमिकल व्यापारी को लूटा था
बता दें कि 18 अप्रैल की देर रात मुहल्ला हनुमार रोड निवासी केमिकल व्यापारी प्रहृलाद गोयल को पैदल घर जाते समय बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट लिया था. लुटेरे तमंचा दिखाकर व्यापारी से 1.10 लाख रुपये और दो मोबाइल लू ले गए थे. यही नहीं बदमाशों ने व्यापारी पर जानलेवा हमला भी किया था. इसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद दो लुटेरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और उने पास से माल भी बरामद कर लिया. तीसरा लुटेरा भोला उर्फ पुष्पेंद्र यादव निवासी कामराज की ठार गुदाउं थाना लाइनपार इस मामले में फरार चल रहा था. पुलिस लगातार भोला को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी लेकिन शनिवार दोपहर को भोला गले में तख्ती डालकर रसूलपुर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.