Monday , 10 November 2025
Home agraleaks Agra News: The proclamation of ‘Janata Raja’ resonated in Agra…#agranews
agraleaks

Agra News: The proclamation of ‘Janata Raja’ resonated in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गूंजा ‘जाणता राजा’ का उद्घोष: कोविंद ने की तारीफ, 200 करोड़ का डिजिटल म्यूजियम घोषित

ताज नगरी आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज की अमर गाथा को जीवंत करने वाला ‘जाणता राजा’ महानाट्य का शानदार उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शिवाजी महाराज की कैद स्थली पर 200 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल म्यूजियम की घोषणा की, जबकि मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने आग्रा को शिवाजी की भूमि बताते हुए मुगलों से अलग पहचान पर जोर दिया।

‘जय जय भवानी’ और ‘जय शिवाजी’ के उद्घोषों से वातावरण गुंजायमान रहा।समारोह में स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज, प्रो. डीपी सिंह, महेश चतुर्वेदी, राकेश गर्ग, संजय चतुर्वेदी सहित आगरा व आसपास के 20 जिलों से राष्ट्रभक्त, सनातन प्रेमी, छात्र-छात्राएं और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित हुए। लखनऊ में सफल आयोजन के बाद आगरा में इसका मंचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर हुआ।

शिवाजी की भूमि है आगरा, मुगलों की नहीं: आशीष गौतम
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि आगरा सनातन धर्म और भगवान शिव की पावन भूमि है, जहां 1666 में शिवाजी महाराज को औरंगजेब ने धोखे से कैद किया था। तीन माह की कैद के बाद स्थानीय फल विक्रेताओं व ठेले वालों के सहयोग से वे रायगढ़ लौटे और 1674 में हिंदवी स्वराज की स्थापना की। उन्होंने आरएसएस संस्थापकों से लेकर मोहन भागवत तक के उद्धरणों से शिवाजी को दलित-शोषित संरक्षक और नीति का प्रतीक बताया। संविधान से जोड़ते हुए डॉ. गौतम ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रारूप समिति द्वारा तैयार संविधान में शिवाजी के हिंदवी स्वराज का चित्र हिंदी हस्ताक्षरों संग विद्यमान है। अपील की कि सोशल मीडिया पर महानाट्य का प्रचार करें, ताकि प्रयागराज कुंभ की तर्ज पर 60 करोड़ श्रद्धालु आकर्षित हों। योगी जी के शब्दों का हवाला देते हुए बोले, “आगरा मुगलों से नहीं, शिवाजी से जुड़े।

200 करोड़ का म्यूजियम मार्च तक तैयार: जयवीर सिंह
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने घोषणा की कि शिवाजी महाराज की कैद स्थली पर 197.27 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक डिजिटल म्यूजियम मार्च 2026 तक बनकर तैयार होगा। आगरा कलेक्टर के खाते में 9.46 करोड़ की टोकन मनी भेजी जा चुकी है। योगी सरकार के 8.5 वर्षों के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि आगरा के लिए 55 योजनाओं पर 512 करोड़ खर्च हो चुके हैं, जिनमें बटेश्वर के 101 शिव मंदिरों का 191 करोड़ से विकास और कैलाश मंदिर के लिए 20 करोड़ शामिल हैं।श्री सिंह ने गर्व से कहा कि 2022 से उत्तर प्रदेश पर्यटकों की संख्या में देश में नंबर वन है। महानाट्य को देखकर संस्कृति व प्रशासन में विश्वास मजबूत होगा, जो विकसित भारत का सपना साकार करेगा। पूर्व राष्ट्रपति को अभिनंदन देते हुए उन्होंने ‘भारत माता की जय, जय श्रीराम, हर हर महादेव’ का उद्घोष किया।’

जाणता राजा’ से लें नीति-निष्ठा की प्रेरणा: राम नाथ कोविंद
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ‘जाणता राजा’ को “जनता का मन जानने वाला शासक” बताते हुए कहा कि उन्होंने इसे तीन बार देखा—दिल्ली में प्रमोद महाजन के प्रयास से, औरंगाबाद में, तथा अब आगरा में। रायगढ़ किले का जिक्र करते हुए बोले, “यह चंडीगढ़ जैसी योजनाबद्ध नगरी का प्राचीन उदाहरण है।” शिवाजी के शौर्य, विनम्रता व मर्यादा को श्रीराम से जोड़ा।”विकसित भारत 2047″ के संदर्भ में कहा कि विकास केवल जीडीपी नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर, पारदर्शी शासन व सामाजिक समरसता है। मिशन की स्थापना (1997, हरिद्वार में कुष्ठ सेवा से) की सराहना की और अपील की कि शिवाजी के आदर्शों से सेवा-भाव अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं। “जय हिंद” के साथ समापन किया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति:
प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र जी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पूर्व मंत्री उदयभान सिंह, अभिनव मौर्य, ललित शर्मा, गोविंद दुबे, राहुल सारस्वत, जयवीर सिंह, शुभम नेचुरल, राहुल चौधरी, मनीष थापक, राहुल जोशी, विवेक नाथ तिवारी, अवधेश पंडित, मुकेश गुप्ता, मोहित सोलंकी, मोनू दुबे, राघवेंद्र आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

agraleaks

Agra Video News: A 5-year-old boy fell into a 40-foot-deep well in Kirawali. Rescue operations are underway…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के किरावली में 5 साल का बच्चा 40 फुट गहरे कुएं...

agraleaks

Agra News: St. Peters School emerged as the overall champion at the 15th National Wonder Kid Competition of Brain O Brain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ब्रेन ओ ब्रेन के 15वें नेशनल वंडर किड कंपटीशन में...

agraleaks

Agra News: Shri Ram’s coronation took place in Agra with a grand aarti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महाआरती के साथ हुआ श्रीराम का राजतिलक. जगह-जगह हुआ सोभायात्रा...

agraleaks

Agra News: Agra DM issues orders to survey damage caused by Yamuna and Chambal floods…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यमुना और चंबल में आई बाढ़ से हुए नुकसान का...

error: Content is protected !!