Wednesday , 16 April 2025
Home यूपी न्यूज Agra News: The registration date for online common entrance exam for Agniveer recruitment has been extended till 25 April…#agranews
यूपी न्यूज

Agra News: The registration date for online common entrance exam for Agniveer recruitment has been extended till 25 April…#agranews

आगरालीक्स…आगरा, मथुरा सहित 12 जिलों में अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ी…

सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के अंतर्गत आनेवाले 12 जिलों – अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और 8वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जारी है। अग्निवीरों की भर्ती में यह पहला कदम है और इसके बाद ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा और सेना भर्ती रैली होगी। भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशंड अधिकारी/अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है।

17 ½ से 21 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पात्र हैं। पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक अतिरिक्त बोनस अंकों के साथ अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पात्र हैं। भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) और रैली के संचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सीईई 13 भाषाओं (अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया) में आयोजित की जाएगी और उसके बाद वर्ष के अंत में सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सीईई के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

सभी अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रवेश की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दोनों श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे, अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई में शामिल होना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता अभ्यर्थी द्वारा आवेदन चरण के दौरान ही भरी जाएगी।

इस वर्ष से 1.6 किमी दौड़ परीक्षण में अतिरिक्त रन टाइमिंग के साथ चार रेस ग्रुप एनक्लोजर शुरू किए जा रहे हैं। शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीति के अनुसार अनुकूलन क्षमता परीक्षण से गुजरना होगा। अनुकूलन क्षमता परीक्षण उन अभ्यर्थियों के चयन के लिए है जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं और सैन्य जीवन की चुनौतियों के अनुकूल होने में सक्षम हैं। अनुकूलन क्षमता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल जांच और आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। अनुकूलन क्षमता परीक्षण टैबलेट/मोबाइल फोन पर आयोजित किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण के दौरान विवरण भरते समय सावधानी बरतें ताकि बाद में आवेदन अस्वीकार न हो।

Related Articles

यूपी न्यूज

Agra News: We will definitely go to Agra, we are not going to be afraid. Akhilesh Yadav said on the threat of Karni Sena…#agranews

आगरालीक्स…आगरा जरूर जाएंगे, हम डरने वाले नहीं. करणी सेना की धमकी पर...

यूपी न्यूज

If anything happens to MP Ramji Lal Suman, CM Yogi will be responsible for it: Akhilesh Yadav

यूपीलीक्स…सांसद रामजीलाल सुमन को अगर कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार सीएम योगी...

यूपी न्यूज

Muskaan, who killed her husband by cutting him into 15 pieces, is pregnant. The report came positive

यूपीलीक्स…पति के 15 टुकड़े कर हत्या करने वाली मुस्कान प्रेग्नेंट. रिपोर्ट आई...

यूपी न्यूज

UP News: Railway employee died due to strangulation, wife in custody

यूपीलीक्स…एक और पति की मौत, पत्नी अरेस्ट. दो साल पहले हुई थी...

error: Content is protected !!