Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Agra News: The roof of a police post collapsed in Agra. Chowki incharge and 4 complainants injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भरभराकर गिरी पुलिस चौकी की छत. चौकी इंचार्ज और 4 फरियादी घायल…
आगरा में आज देर शाम को अछनेरा थाना क्षेत्र की कुकथला चौकी की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने से मलबे में दबने से चौकी इंचार्ज और चार फरियादी घायल हो गए हैं. हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को एसएन अस्पताल भेजा है. हादसा उस समय हुआ जब चौकी इंचार्ज फरियादियों से बात कर रहे थे.