आगरालीक्स…आगरा में गर्मी से हाल फिर बेहाल. तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस हुआ. जानिए कब हैं बारिश के आसार
आगरा में मौसम फिर से बदल गया है. गर्मी ने फिर से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो गया है. गुरुवार को सुबह से ही धूप निकल आई. इसके अलावा उमस ने भी लोगों को काफी परेशान किया. घर से बाहर निकलने पर पसीने से शरीर तरबतर हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. कल की अपेक्षा रात के तापमान में आज एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
29 जून को बारिश के हैं आसार
आगरा में 29 जून को बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी तीन दिन तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. तीन दिन बाद मौसम बदलेगा. बादल छाएंगे. मौसम विभाग ने 29 जून को आगरा में बारिश होने की संभावना जताई है.