Thursday , 13 February 2025
Home आगरा Agra News: The student was murdered by his girlfriend’s father, he was found injured on the railway track….#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: The student was murdered by his girlfriend’s father, he was found injured on the railway track….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में छात्र की हत्या प्रेमिका के पिता ने की थी. रात तीन बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था…फिर उसके साथ ऐसे खेल गया खूनी खेल

आगरा में छात्र की हत्या प्रेमिका के पिता ने ही की थी. छात्र रात तीन बजे प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. यहां प्रेमिका के पिता ने उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा. पीटने पर जब वह बेहोश हो गया तो प्रेमिका के पिता ने अपने साले के साथ उसे रेलवे ट्रैक पर मरा समझकर फेंक दिया था लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं. बाद में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई.

ये है पूरा मामला
एत्मादपुर के नगला तुलसी में गंगा सिंह रहते हैं. इनका एक बेटा नवीन 10वीं का छात्र था. नवीन 18 मई की रात करीब ढाई बजे से अचानक लापता हो गया था. 21 मई को नवीन के परिजनों को पता चला कि फिरोजाबाद के एक अस्पताल में नवीन की मौत हो गई है. वह रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. बेटे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और हत्या का आरेाप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस के अनसाुर नवीन का पास के ही गांव गदपुरा की रहने वाली युवती के साथ प्रेम संबंध थे. 19 मई की रात करीब तीन बजे नवीन प्रेमिका के घर आया था. यहां पर प्रेमिका की मां ने उसे देख लिया और उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. प्रेमिका की मां ने इसकी जानकारी अपने पति धर्मेंद यादव को दी जो कि उस समय अपनी ससुराल खेड़ा उलाऊ में था. जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र यादव रात को ही अपने साले के साथ यहां पहुंच गया.

यहां नवीन को देखते ही वह अपना आपा खो गया और उसकी बेहरमी से पिटाई करने लगा. पिटाई से नवीन बेहोश हो गया लेकिन इसके बाद भी वह उसे पीटता रहा. जब काफी देर तक नवीन के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो उसे लगा कि वो मर गया है. इस पर धर्मेंद यादव अपने साले के साथ मिलकर नवीन को कार में डालकर फिरोजाबाद रेलवे ट्रैक के पास मरा हुआ समझकर फेंक आया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नवीन और उसकी बेटी के बारे में गांव में बात फैल गई थी. उसकी बदमानी हो रही थी. नवीन अक्सर उसकी बेटी से मिलने आ जाया करता था. कई बार उसे समझाया लेकिन वो नहीं माना. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Police project Shyam Bohra as betting Mafia, Shyam Bohra was acquitted due to lack of evidence#gra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में सट्टा माफिया बताकर श्याम बोहरा पर...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast #Agra

आगरालीक्स… आगरा में तेज धूप निकलने के बाद भी तेज हवा चलने...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers review 13th February 2025#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : .13 फरवरी का प्रेस रिव्यू महाकुंभ में माघी...

आगरा

Agra News: Encounter specialist officer learned knowledge from Premanand Maharaj…#agranews

आगरालीक्स…मैंने बहुत एनकाउंटर किए हैं, इसका पश्चाताप कैसे करूं….प्रेमानंद महाराज से पुलिस...