Agra News: The temperature of Agra dropped further. Melting increased due to cold winds…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का टैम्परेचर और गिरा. सर्द हवाओं से गलन बढ़ी. रात में खुले आसमान के नीचे रहने वालों की मुसीबतें बढ़ीं…
आगरा में तापमान लगातार गिर रहा है. सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई हैं. सबसे अधिक परेशानी उन लोगों के सामने आ गई है जो कि सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं. रात के वक्त शहर के चौराहों से लेकर रेलवे और बस स्टैंड पर लोग अलाव के सहारे बैठ रहे हैं. शहर के एमजी रोड पर भगवान टॉकीज से लेकर साईं की तकिया तक फुटपाथ पर इस कंपकंपाती ठंड में बेसहारा लोगों को कुकड़ते हुए देखा जा सकता है. कई लोग तो जिलाधिकारी आवास के बाहर ही रात में फुटपाथ पर डेरा जमाए हुए देखे गए. इसके अलावा रेलवे और बस स्टैंड पर भी बेसहारा लोग खुले में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार केा आगरा का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है. वहीं अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 19/12/23) 24.4
Departure from Normal(oC) 1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 19/12/23) 8.6
Departure from Normal(oC) 1