आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर फैमिली के घर से 25 लाख की चोरी. 12 लाख की ज्वैलरी और 13 लाख कैश चोरों ने कर दिया पार. मुंबई गए थे डॉक्टर पति—पत्नी….
आगरा के थाना खेरागढ़ में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई हे. यहां रहने वाले डॉक्टर पति—पत्नी मुंबई एक प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेने गए थे, पीछे से चोरों ने इनके घर से 25 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इन 25 लाख में 13 लाख का कैश है तो वहीं 12 लाख की ज्वैलरी बताईगई हे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है.
घटना थाना खेरागढ़ के नगला उदया की है. यहां डॉक्टर अनुज तेवतिया रहते हैं. डॉ. अनुज हाथरस जिला अस्पताल में पोस्टेड हैं. इनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं जो कि खेरागढ़ में ही नर्सिंग होम चलाती हैं. अनुज अपनी पत्नी के सथ मुंबई एक मेडिकल प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेने केलिए गए थे, लेकिन बुधवार रात को चोरों ने इनके घर को निशाना बना डाला.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चोर घर के अंदर से 13लाख कैश और 12 लाख की ज्वैलरी ले गए हैं. इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी हुआ है. चोर घर के अंदर लगे सीसीटीवी की डिवार भी अपने साथ ले गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है.