आगरालीक्स…आगरा में कार के अंदर खेला जा रहा था सट्टा. लैपटॉप, मोबाइल पर की जा रही थी खाईबाड़ी. 3 अरेस्ट….
आगरा में हाइवे पर कार के अंदर सट्टा खेला जा रहा था. लैपटॉप और मोबाइल पर सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही थी. पुलिस ने सूचना पर कार में बैठकर विभिन्न स्थानों से मोबाइल के द्वारा सट्टे की खाई बड़ी करने वाले 03 अभियुक्तों को अरेस्ट कर लिया और उनके कब्जे से 01 कार, 01, लैपटॉप, 06 मोबाइल, ₹5,452/- एवं अन्य सामान बरामद किया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
थाना हरीपर्वत पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग कार के अंदर मोबाइल नंबर के द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे हैं. उनकी लोकेशन हाइवे पर है. इस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आईएसबीटी ओवर ब्रिज होते हुए गुरुद्वारा कट पर पहुंची. यहां तीन लोग कार के अंदर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने तीनों को अरेसट कर लिया और इनके कब्जे से एक आई20 कार, लैपटॉप, 6 मोबाइल 5442 रुपये कैश और 5 सट्टे कीपर्चियां बरामद की.
ये हैं पकड़े गए आरोपियों के नाम
अजीत कुशवाह पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी नगला पदी दयालबाग
कपिल अग्रवाल पुत्र भगवान दास अग्रवाल निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी रामबाग आगरा
अनूप अग्रवाल पुत्र भगवानदास अग्रवाल निवासी दयालबाग एलोरा एंक्लवे